HSCAP Trial Allotment Result 2022: HSCAP केरल प्लस वन ट्रायल अलॉटमेंट 2022 आज, फाइनल मार्कशीट 3 Aug
2022 HSCAP Kerala Plus One Trial Allotment Result Today Declared: ये रिजल्ट प्रोविजनल होगा और केवल जानकारी के लिए जारी किए जाएंगे. यदि ट्रायल आवंटन में कोई गलती हो, तो छात्रों को फाइनल अलॉटमेंट परिणाम घोषित होने से पहले उन्हें ठीक करने का मौका मिलेगा. केरल HSCAP प्लस वन फाइनल अलॉटमेंट रिजल्ट 2022 3 अगस्त को जारी होने वाला है.
HSCAP Trial Allotment Result 2022: HSCAP केरल प्लस वन ट्रायल अलॉटमेंट 2022 के परिणाम आज 29 जुलाई को जारी किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने केरल 11वीं में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट hscap.kerala.gov.in पर अपना ट्रायल अलॉटमेंट देख सकेंगे. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सामान्य शिक्षा निदेशालय या केरल के डीजीई ने कहा है, प्लस वन प्रवेश के लिए एचएससीएपी अलॉटमेंट रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा.